Saturday, December 21, 2024
Homeहेडलाइंसमहाराष्ट्र सरकार की घोषणा: 55 हजार होमगार्डों को अब मिलेगी डबल सैलरी

महाराष्ट्र सरकार की घोषणा: 55 हजार होमगार्डों को अब मिलेगी डबल सैलरी

मुंबई (हि. स.)। उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को दशहरे के दिन सूबे के 55 हजार होमगार्डों का वेतन दोगुना करने की घोषणा की है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह वेतन बढ़ोतरी 1 अक्टूबर 2024 से लागू मानी जाएगी। उपरोक्त संशोधित भत्तों को लागू करने के लिए वर्ष 2024-25 के लिए 552.7120 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है। इसके बाद प्रति वर्ष 795.7120 करोड़ रुपये के प्रावधान को भी मंजूरी दी गई है।

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि राज्य में होमगार्डों का वेतन पहले 570 रुपये प्रतिदिन था, जिसे अब बढ़ाकर 1083 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। इसके अलावा विभिन्न भत्तों की राशि भी दोगुनी कर दी गई है। इसके साथ ही उपहार भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये और भोजन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है।

फडणवीस ने कहा कि होमगार्ड राज्य में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। उनका वेतन बहुत कम था। इस संबंध में कुछ लोगों ने आवाज भी उठाई थी। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले कैबिनेट बैठक में होमगार्डों का वेतन दोगुना करने का फैसला लिया था ,इस फैसले को लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले का लाभ राज्य के करीब 55 हजार होमगार्डों को मिलेगा। राज्य सरकार ने पिछले महीने करीब 11,207 होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की थी। वह भी पूरा हो चुकी है।उनकी ट्रेनिंग चल रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर