Saturday, December 21, 2024
Homeखेलटॉप 10 में शामिल देश की 7 कंपनियों के मार्केट कैप में...

टॉप 10 में शामिल देश की 7 कंपनियों के मार्केट कैप में हुई 1.40 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में हुए उतार-चढ़ाव के कारण पिछले सप्ताह के दौरान देश की टॉप 10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हो गई, जबकि 3 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई। टॉप 10 में शामिल इन 7 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। दूसरी ओर टॉप 10 में शामिल 3 कंपनियां के मार्केट कैप में 71,489 करोड़ रुपये की गिरावट आ गई।

शेयर मार्केट से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। टीसीएस का मार्केट कैप 67,477.33 करोड़ रुपये बढ़ कर 15.97 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 36,746.21 करोड़ रुपये बढ़कर 7.72 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

इसके अलावा भारती एयरटेल का मार्केट कैप 11,727.55 करोड़ रुपये बढ़कर 8.45 लाख करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 10,913.96 करोड़ रुपये बढ़कर 8.36 लाख करोड़ रुपये, आईटीसी का मार्केट कैप 8,569.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6.28 लाख करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 5,311.4 करोड़ रुपये बढ़ कर 20 लाख करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 117.48 करोड़ रुपये बढ़कर 6.45 लाख करोड़ रुपये हो गया।

दूसरी ओर लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) का मार्केट कैप 47,943.48 करोड़ रुपये घट कर 6.69 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 13,064 करोड़ रुपये घट कर 12.43 लाख करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 10,486.42 करोड़ रुपये घट कर 7.25 लाख करोड़ रुपये रह गया।

जहां तक मार्केट कैप के लिहाज से मोस्ट वैल्युएबल भारतीय कंपनी होने की बात है तो रिलायंस इंडस्ट्रीज 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की मोस्ट वैल्युएबल कंपनी बनी हुई है। इसके बाद 15.97 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ टीसीएस दूसरे स्थान पर, 12.43 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर, 8.45 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ भारती एयरटेल चौथे स्थान पर और 8.36 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ आईसीआईसीआई बैंक पांचवी मोस्ट वैल्युएबल कंपनी बनी हुई है। इनके अलावा मार्केट कैप के लिहाज से इंफोसिस छठे पायदान पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सातवें पायदान पर, एलआईसी आठवें पायदान पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर नौवें पायदान पर और आईटीसी दसवें पायदान पर बनी हुई हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर