Monday, September 30, 2024
Homeटॉप न्यूजअख‍िल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एमपी पावर ने जीता कांस्य पदक

अख‍िल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एमपी पावर ने जीता कांस्य पदक

जबलपुर (लोकराग)। 45वीं अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एमपी पावर टीम ने कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है। यह प्रतियोगिता पिछले दिनों पुणे में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में पूरे देश से 12 पावर यूटिलिटी की टीमों ने भाग लिया।

एमपी पावर टीम ने ग्रुप स्तर पर अपने पूल में महाराष्ट्र व हरियाणा को दो के मुकाबले तीन मैचों में पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में एमपी पावर की टीम पंजाब की टीम से कड़े संघर्ष में पराजित हो गई। प्रतियोगिता में पंजाब विजेता व गुजरात की टीम उप विजेता रही। 

कांस्य पदक विजेता एमपी पावर टीम का प्रतिन‍िध‍ित्व हितेश परमार, महेश बलोदी (दोनों जबलपुर), रमेश यादव (इंदौर), राजेश बिसेन (श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा) व विनोद सोनी (अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई) ने किया। टीम के मैनेजर आलोक श्रीवास्तव थे।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक अख‍िलेश अग्रवाल व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के कार्यालय प्रभारी एनबी क्षत्रीय ने एमपी पावर टीम की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए टीम के ख‍िलाड़‍ियों को बधाई दी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर