Monday, September 30, 2024
Homeटॉप न्यूजएनडीए संसदीय दल की बैठक आज सुबह 11 बजे से, शाम को...

एनडीए संसदीय दल की बैठक आज सुबह 11 बजे से, शाम को सभी नेताओं की राष्ट्रपति से मुलाकात संभव

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल की बैठक आज संसद के केंद्रीय कक्ष में सुबह 11 आहूत की गई है। इसमें आम चुनाव में नवनिर्वाचित राजग के सभी लोकसभा सदस्य हिस्सा लेंगे। बैठक में सरकार बनाने पर चर्चा होगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।

बताया गया है कि शाम को सभी सहयोगी दल के नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राजग संसदीय दल के नेता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है। इस आम चुनाव में राजग ने 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। लोकसभा में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। उसे आम चुनाव में 240 सीटें हासिल हुई हैं।

इससे पहले बुधवार को राजग में शामिल दलों के नेताओं ने बैठक की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में कहा कि हमारे मूल्यवान राजग सहयोगियों से मुलाकात हुई। राजग विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर