Saturday, December 21, 2024
Homeखेलओप्पो ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन F25 Pro 5G

ओप्पो ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन F25 Pro 5G

जयपुर (हि.स.)। ओप्पो इंडिया ने एफ पच्चीस प्रो 5जी को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन जो नए लावा रेड रंग में मिलेगा। उसमें फ्रंट और रियर शूटर पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 64 एमपी का रियर ट्रिपल-कैमरा सेटअप है।

ओप्पो इंडिया में प्रोडक्ट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर सवियो डिसूजा ने बताया कि एफ पच्चीस प्रो 5जी फ्रंट और रियर दोनों कैमरों पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग,एक मजबूत, साफ सुथरा बॉर्डरलेस डिस्प्ले आदि कई प्रीमियम सुविधाओं से बना है। साथ ही इसमें सेगमेंट में सबसे तेज फोटोग्राफी और दक्षता के लिए स्मार्ट एआई प्रौद्योगिकियां दी गई है। इतना ही नहीं अपनी पतली, हल्की, टिकाऊ बनावट के साथ एफ पच्चीस प्रो 5जी उन लोगों के लिए एकदम सही विकल्प है जो एक दमदार और स्टाइलिश अपग्रेड चाहते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर