Sunday, November 3, 2024
Homeखेलमुंबई सेंट्रल और बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, एमपी-यूपी के...

मुंबई सेंट्रल और बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, एमपी-यूपी के यात्रियों को भी होगा फायदा

मुंबई (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल एवं बरौनी स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन संख्या 09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल सोमवार को मुंबई सेंट्रल से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 04.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 जुलाई, 2024 से 26 अगस्त, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल गुरुवार को बरौनी से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 जुलाई, 2024 से 29 अगस्त, 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09145 की बुकिंग 19 जुलाई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in. पर प्राप्त की जा सकती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर