Tuesday, September 17, 2024
Homeटॉप न्यूजराजकोट गेम जोन अग्निकांड: महानगर पालिका के चार अधिकारी गिरफ्तार

राजकोट गेम जोन अग्निकांड: महानगर पालिका के चार अधिकारी गिरफ्तार

अहमदाबाद (हि.स.)। राजकोट टीआरपी गेम जोन अग्निकांड में जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने राजकोट महानगर पालिका के 4 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इसमें मनपा का तत्कालीन टाउन प्लानर ऑफिसर (टीपीओ) मनसुख सागठिया, असिस्टेंट टाउन प्लानर ऑफिसर (एटीपीओ) मुकेश मकवाणा, एटीपीओ गौतम जोशी और फायर स्टेशन के ऑफिसर रोहित विगोरा शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

राजकोट के टीआरपी गेम जोन अग्निकांड में 28 लोगों की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। गेम जोन की मंजूरी को लेकर महानगर पालिका के अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका पर क्राइम ब्रांच ने जांच की तो इसमें इन 4 अधिकारियों की भूमिका को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। गुरुवार को इन अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि राजकोट महानगर पालिका कार्यालय में तत्कालीन टीपीओ एम डी सागठिया के कार्यालय में सर्च ऑपरेशन भी किया गया। इन चार अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 36 लगाया गया है। इससे पूर्व गुरुवार को राजकोट अग्निकांड में जवाबदार अधिकारियों से गुरुवार सुबह से एसआईटी ने पूछताछ शुरू की गई थी।

सरकार ने अधिकारियों को निलंबित किया था

राजकोट गेम जोन हादसे पर राज्य सरकार ने शुरूआत में ही बड़ा एक्शन लिया था। घटना के लिए जिम्मेदार राजकोट महानगर पालिका (आरएमसी) के असिस्टेंट टाउन प्लानर गौतम डी जोशी, असिस्टेंट इंजीनियर जयदीप चौधरी, डिप्टी कार्यपालक इंजीनियर पारस एम कोठिया, राजकोट महानगर पालिका के फायर एंड इमरजेंसी सर्विसीस के स्टेशन ऑफिसर रोहित विगोरा, आर एंड बी विभाग के डिप्टी इंजीनियर एम आर सुमा को निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा पुलिस विभाग के दो सीनियर पीआई एन आई राठौड़ और राजकोट तहसील पुलिस वी आर पटेल को भी निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा महानगर पालिका के आयुक्त, पुलिस आयुक्त, समेत दो अन्य आईपीएस अधिकारी का तबादला किया गया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर