Sunday, December 22, 2024
Homeखेलदेश में तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले, एक्टिव मामलों...

देश में तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले, एक्टिव मामलों में भी आ रही गिरावट

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 36,470 नए मामले सामने आए हैं।

जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 79,46,429 हो गई है। हालांकि राहत की बात है कि इनमें से 72,01,070 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 63,842 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुये हैं।

देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 90.62 प्रतिशत हो गया है। वहीं देश के कुल कोरोना मामलों में से 7.87 प्रतिशत ही एक्टिव मामले बचे हैं। देश में फिलहाल 6,25,857 एक्टिव मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 488 लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल 1,19,502 लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर