Tuesday, September 17, 2024
Homeटॉप न्यूजदेश में पहली बार कोरोना से मिली राहत, संक्रमितों से ज्यादा रही...

देश में पहली बार कोरोना से मिली राहत, संक्रमितों से ज्यादा रही स्वस्थ होने वालों की संख्या

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है, लेकिन इस बीच राहत भरी खबर है कि देश में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमितों से ज्यादा हुई स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या रही।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के कुल 93,337 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 53,0,014 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 95,880 लोग स्वस्थ्य हुये हैं। वहीं देश में अब तक 42,0,431 लोग कोरोरा वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर बढ़कर 79.28 प्रतिशत हो गई है. फिलहाल देश में 10,13,964 एक्टिव केस हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1247 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक देश में 85,619 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है। वहीं आईसीएमआर के अनुसार देश भर में अब तक 6.24 करोड़ टेस्टिंग की जा चुकी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर