Sunday, November 3, 2024
Homeखेलडीआरएम ऑफिस में होगी फिल्म की शूटिंग, जॉली एलएलबी-3 के लिए अजमेर...

डीआरएम ऑफिस में होगी फिल्म की शूटिंग, जॉली एलएलबी-3 के लिए अजमेर में तैयार हो रहा सेट

अज़मेर (हि.स.)। बॉलीवुड कलाकार अरशद वारसी सोमवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जियारत के लिए पहुंचे। प्रशंसकों से बचने के लिए उन्होंने मुंह पर काला मास्क लगाए था। काली टीशर्ट में और काला मास्क लगाने के बाद भी प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया और भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने दरग़ाह शरीफ़ में मन्नत मांगी और अच्छी सेहत, कामयाबी और अमन चैन की दुआ की। दरगाह के ख़ादिम सैयद जियाउद्दीन चिश्ती ने उन्हें जियारत कराई। जियारत के बाद अरशद वारसी थोड़ी देर के लिए अंजुमन कमेटी के दफ्तर में बैठे।

उल्लेखनीय है कि अरशद वारसी अज़मेर के डीआरएम ऑफिस में जॉली एलएलबी-3 फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आए हैं। शूटिंग के लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी अजमेर आएंगे। अजमेर मण्डल रेल कार्यालय में जॉली एलएलबी 3 फिल्म को शूटिंग के लिए सेट तैयार हो रहा है। पिछले दो दिनों से यहां काफी हलचल चल रही है। शूटिंग का सेट तैयार करने के लिए मुम्बई से सैंकड़ों कर्मचारी काम पर लगे हैं। वहीं शूटिंग के लिए अन्य कलाकार भी अजमेर पहुँच रहे हैं। शूटिंग 30 अप्रैल से 13 मई तक चलेगी।

फिल्म की शूटिंग के लिए डीआरएम ऑफिस बिल्डिंग में तथा डीआरएम ऑफिस परिसर के पार्किंग साइड में अदालत परिसर, कोर्ट रूम और मन्दिर का सेट तैयार किया जा यहा है। इस में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार व अरशद वारसी कोर्ट में एक-दूसरे से सवाल जवाब करेंगे। इस दौरान अन्य स्टार कास्ट भी उनके साथ होगी। फिल्म की शूटिंग का सेट तैयार करने के लिए मुंबई, कोलकाता से 250 लोगों को टीम ने अजमेर पहुंचकर सेट तैयार करना शुरू कर दिया है। इस दौरान प्रोडेक्शन यूनिट आसपास के दो-तीन गांव में भी शूटिंग कर रही है।

डीआरएम अजमेर को होगी 28 लाख की आय

अजमेर के रेल मण्डल अधिकारी ने जानकारी दी कि इस शूटिंग से अजमेर मण्डल रेल प्रबंधक को 28 लाख की आय होगी। शूटिंग के लिए रेलवे ने यह भवन प्रोडेक्शन यूनिट को किराए पर दिया है। इस दौरान डीआरएम परिसर में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। लोगों को फोटो खींचने पर पाबंदी लगाई गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर