Wednesday, September 18, 2024
Homeटॉप न्यूजदीपावली और छठ पूजा के दौरान जबलपुर-भोपाल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें

दीपावली और छठ पूजा के दौरान जबलपुर-भोपाल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेल प्रशासन ने आगामी दीपावली और छठ पूजा आदि त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया है।

इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर-भोपाल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी का विवरण इस प्रकार है-

एलटीटी-दानापुर दैनिक स्पेशल

गाड़ी संख्या 01143 डेली स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रतिदिन 10.30 बजे एलटीटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। (21 सेवा)

गाड़ी संख्या 01144 डेली स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रतिदिन 21.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी पहुंचेगी। (21 सेवा)

ठहराव

ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा। इस ट्रेन में 2 वतमुकुलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (18 आईसीएफ कोच)

सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल

गाड़ी संख्या 01145 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। (4 सेवा)

गाड़ी संख्या 01146 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। (4 सेवा)

ठहराव

दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुलटी। इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (18 आईसीएफ कोच)

सीएसएमटी-गोरखपुर दैनिक स्पेशल

गाड़ी संख्या 01079 डेली स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रतिदिन 22.30 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। (21 सेवा)

गाड़ी संख्या 01080 डेली स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रतिदिन 14.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। (21 सेवा)

ठहराव

दादर, थाने, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद। इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।(18 आईसीएफ कोच)

एलटीटी-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल

गाड़ी संख्या 01123 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार और रविवार दिनांक 25.10.2024, 27.10.2024, 01.11.2024 और 03.11.2024 को एलटीटी  से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। (4 सेवा)

गाड़ी संख्या 01124 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शनिवार और सोमवार दिनांक 26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024 और 04.11.2024 को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.25 बजे एलटीटी पहुंचेगी। (4 सेवा)

ठहराव

ठाणे कल्‍याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्‍ती। इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन (18 आईसीएफ कोच) शामिल हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर