स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 7 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में Tecno Spark 7 Pro के 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है तथा 6 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में उतारा है, जिसमें आल्प्स ब्लू, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक कलर शामिल हैं। इसके अलावा ये स्मार्टफोन Android 11 आधारित HiOS 7.5 पर काम करता है।
Tecno Spark 7 Pro में 6.6 इंच एचडी+ डॉट इन (720 x 1600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 450 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही इसमें MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एआई लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके 34 दिन तक का स्टैंडबाय मिलता है। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, डिस्टेंस सेंसर दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।