Tuesday, September 17, 2024
Homeटॉप न्यूजदेश में नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमण, फिर सामने आये बड़ी संख्या...

देश में नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमण, फिर सामने आये बड़ी संख्या में नये मामले

देश के कुछ राज्यों में तेजी से सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के नये मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 44,879 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना आंकड़ा 87,28,795 पर पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 49,079 मरीज स्वस्थ हुए हैं, वहीं अब तक 81,15,580 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। जिसके बाद देश में कोरोना की रिकवरी दर 92.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 4,84,547 एक्टिव मामले हैं। जो देश के कुल कोरोना मामलों का 5.55 प्रतिशत है। हालांकि आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 547 लोगों की मौत हुई है और अब तक 1,28,668 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर