Sunday, December 3, 2023
Homeभारतअग्नि-5 बैलेस्टिक मिसाइल की सफल पांचवीं परीक्षण उड़ान

अग्नि-5 बैलेस्टिक मिसाइल की सफल पांचवीं परीक्षण उड़ान

 

जमीन से जमीन पर मार करने वाली लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का आज सफल परीक्षण उड़ान की गयी। परीक्षण उड़ान 9 बजकर 53 मिनट पर ओड़िशा के डॉ अब्दुल कलाम आईलैंड से की गयी। मिसाइल का यह पांचवां परीक्षण था। सभी पांचों अभियान सफल रहे हैं।

लांच आप्रेशन का नेतृत्व अग्नि-5 के परियोजना निदेशक जी रामागुरु और अग्नि के कार्यक्रम निदेशक एम आर एम बाबू ने किया। रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और प्रक्षेपास्त्र एवं सामरिक प्रणालियों के महानिदेशक डॉ जी सतीश रेड्डी ने लांच का अवलोकन किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की एएसएल, डीआरडीएल, आईटीआर, आरसीआई और टीबीआरएल प्रयोगशालाओं के निदेशकों ने संपूर्ण लांच ऑप्रेशन की समीक्षा की। इस अवसर पर सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। डीआरडीओ के अध्यक्ष एवं डीडीआर एण्ड डी के सचिव डॉ एस क्रिस्टोफर ने अग्नि-5 टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अग्नि-5 की लगातार पांचवीं सफल परिक्षण उड़ान से देश की रक्षा क्षमता में वृद्धि होगी।

रक्षामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने चेन्नई में रक्षा उद्योग विकास समागम का उद्घाटन करते हुए अग्नि-5 की सफल परीक्षण उड़ान पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई दी। उन्होंने मिसाइल के निर्माण में घरेलू प्रोद्योगिकियों का उपयोग करने के लिए भारतीय उद्योगों की प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES

ई-कॉमर्स कंपनियों के ग्राहकों को गुमराह करने वाले लुभावने डार्क पैटर्न...

0
केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ‘डार्क पैटर्न’ के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।  ई-कॉमर्स कंपनियां या कारोबारी ‘डार्क पैटर्न’ के जरिए ग्राहकों...