Sunday, December 3, 2023
Homeभारतकिसका ख्याल- डॉ भावना

किसका ख्याल- डॉ भावना

ये जो चिड़िया निढ़ाल बैठी है
लेके किसका ख्याल बैठी है

कौन-सी रुत करीब है आई
धूप पानी उबाल बैठी है

ये सदी बेहिसाब सपनों का
रोग कैसा ये पाल बैठी है

इस पड़ोसन को क्या कहूँ आखिर
कब की खुन्नस निकाल बैठी है

प्यार का रोग क्या लिया उसने
सिर को ओखल में डाल बैठी है

ऐसे डसता है कोई अपना ही
जैसे विषधर को पाल बैठी है

-डाॅ भावना

नाम- डॉ भावना
प्रकाशन- देश के लगभग सभी महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में ग़ज़लें, आलेख, समीक्षा, कविता एवं कहानियों का प्रकाशन।
संप्रति- प्राध्यापक, रसायन शास्त्र विभाग, आरएसएस काॅलेज, चोचहाँ, मुजफ्फरपुर, बिहार तथा वेब पत्रिका आँच की संपादक।

RELATED ARTICLES

अनेकता का भाव और रिश्तों की उधेड़बुन: भानु प्रकाश रघुवंशी

0
भानु प्रकाश रघुवंशीशिक्षा- कला स्नातक, स्नातकोत्तर (हिन्दी)प्रकाशन- विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में लगातार रचनाएं प्रकाशित। साहित्य धरा अकादमी से "जीवन राग" एवं न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन...