चंदा कोचर का आईसीआईसीआई बैंक से इस्तीफा, संदीप बने नये सीईओ

छुट्टी पर चल रही आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चंदा कोचर के इस्तीफे के बाद संदीप बक्शी को बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया है। उनको 5 साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है।
चंदा कोचर के खिलाफ वीडियोकॉन लोन मामले में जांच चल रही है। बैंक के मुताबिक चंदा कोचर के खिलाफ चल रही जांच पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। इस खबर के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी आ गई। बैंक का शेयर 3 फीसदी चढ़कर 313 रुपए पर पहुंच गया। बैंक सिक्योरिटी का शेयर भी 1.75 फीसदी चढ़ गया। बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। बैंक ने कहा कि चंदा कोचर को बैंक की सभी सहयोगी कंपनियों के बोर्ड की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। चंदा कोचर और उनके परिवार के सदस्य वीडियोकॉन समूह को दिये गये कर्ज में एक-दूसरे को लाभ पहुंचाने तथा हितों के टकराव के आरोप का सामना कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक के एक और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर एमडी माल्या का इस्तीफा भी बैंक ने स्वीकार कर लिया है।