विदेशी पर्यटकों के आगमन में 8.4 प्रतिशत का इजाफा

पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) के सा‍थ ई-पर्यटक वीजा पर विदेशी पर्यटकों के आगमन के मासिक अनुमानों का भी संकलन करता है। जनवरी, 2018 के दौरान एफटीए और ई-पर्यटक वीजा पर एफटीए से जुड़ी खास बातें निम्नलिखित रहीं :
विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) :
जनवरी, 2018 के दौरान एफटीए का आंकड़ा66 लाख का रहा, जबकि जनवरी2017 में यह 9.83 लाख और जनवरी 2016 में 8.45 लाख था। जनवरी, 2017 की तुलना में जनवरी, 2018 के दौरान एफटीए की वृद्धि दर8.4 प्रतिशत रही, जबकि जनवरी, 2017 की तुलना जनवरी 2016 में वृद्धि दर4 प्रतिशत रही थी। शीर्ष 15 स्रोत देशों में जनवरी, 2018 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा बांग्लादेश (36%)का रहा। इसके बाद हिस्‍सा क्रमश: अमेरिका (14.10%), ब्रिटेन (10.81%), कनाडा (4.63%), रूसी संघ (4.49%), ऑस्ट्रेलिया (3.60%), फ्रांस (2.76%), जर्मनी (2.64%), मलेशि‍या (2.63%), श्रीलंका (2.59%),चीन (2.27%), जापान (2.08%), कोरिया गणराज्‍य (1.93%), अफगानिस्‍तान (1.86%) और नेपाल(1.59%), का रहा।
शीर्ष 15 पोर्टों में जनवरी, 2018 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली हवाई अड्डा (03प्रतिशत) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः मुंबई हवाई अड्डा (17.47%), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (7.63प्रतिशत), चेन्नई हवाई अड्डा (7.17%), गोवा हवाई अड्डा (6.19%), बेंगलुरू हवाई अड्डा (5.16%), कोलकाता हवाई अड्डा (4.81%), कोच्चि हवाई अड्डा (3.77 प्रतिशत), अहमदाबाद हवाई अड्डा (3.01 प्रतिशत), हैदराबाद हवाई अड्डा (2.56 प्रतिशत), गेडे रेल लैंड चेक पोस्‍ट (1.82 प्रतिशत), त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा (1.56 प्रतिशत),तिरूचिरापल्‍ली हवाई अड्डा (1.25 प्रतिशत), घोजाडंगा लैंड चेक पोस्ट (1.11%) और अमृतसर हवाई अड्डा (1.01प्रतिशत) का रहा।
ई-पर्यटक वीजा पर विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए)
जनवरी, 2018 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर40 लाख विदेशी पर्यटक आए, जबकि जनवरी, 2017 में यह संख्‍या1.52 लाख थी। यह 58.5 प्रतिशत की वृद्ध‍ि‍ दर्शाता है। जनवरी, 2018 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधाओं का लाभ उठाने वाले शीर्ष15 स्रोत देशों की हिस्‍सेदारी कुछ इस तरह रही : ब्रिटेन (6%), अमेरिका (10.6%), रूसी संघ (6.5%), फ्रांस (5.4%), कनाडा (5.3%), चीन (4.8%), ऑस्ट्रेलिया (4.3%), जर्मनी (4.0%), कोरिया गणराज्‍य (3.9%), ओमान (3.4%), इटली (2.4%), थाईलैंड (1.9%), इजराइल (1.4%), नीदरलैंड (1.4%) और दक्षिण अफ्रीका (1.4%)। जनवरी, 2018 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर विदेशी पर्यटकों के आगमन में शीर्ष15 पोर्टों की हिस्‍सेदारी कुछ इस तरह रही : नई दिल्ली हवाई अड्डा (3%), मुंबई हवाई अड्डा (19.6%),डाबोलिम (गोवा) हवाई अड्डा (12.4%), चेन्नई हवाई अड्डा (7.2%), बेंगलुरू हवाई अड्डा (5.7%), कोच्चि हवाई अड्डा (5.2%), कोलकाता हवाई अड्डा (2.7%), हैदराबाद हवाई अड्डा (2.3%), त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा (2.0%), अहमदाबाद हवाई अड्डा (1.6%), गया हवाई अड्डा (0.9%), अमृतसर हवाई अड्डा (0.9%), कालीकट हवाई अड्डा (0.6%), त्रिची हवाई अड्डा (0.6%) और जयपुर हवाई अड्डा (0.4%)।