Wednesday, November 29, 2023
Homeभारतवेस्टइंडीज को हराकर भारत का टेस्ट श्रृंखला पर कब्जा

वेस्टइंडीज को हराकर भारत का टेस्ट श्रृंखला पर कब्जा

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्‍ट मैच में वेस्‍टइंडीज को 257 रन से हरा दिया और इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली है।
वेस्टइंडीज में मिली इस जीत के साथ ही भारत के आईसीसी टेस्‍ट चैंपियनशिप में 120 अंक हो गए हैं और वह नंबर-1 पहुंच गई है। भारत ने पहली बार वेस्‍टइंडीज का उसके घर में टी20, वनडे और टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच चौथे दिन ही 257 रन से जीत लिया। दूसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी वेस्‍टइंडीज की टीम 117 रन आल आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 299 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी 168/4 के स्‍कोर पर घोषित की और मेजबान टीम के सामने 468 रन का लक्ष्‍य रखा। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए वेस्‍टइंडीज की टीम 210 रन पर ऑलआउट हुई। भारत के हनुमा विहारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

RELATED ARTICLES

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए बीसीसीआई...

0
बीसीसीआई ने आईसीसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने अजिंक्य रहाणे...