Wednesday, November 29, 2023
Homeभारतशरद अरविंद बोबड़े बने देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई...

शरद अरविंद बोबड़े बने देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

आज राष्‍ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के उच्‍चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।
मुख्य न्यायाधीश के तौर पर न्यायाधीश एसए बोबडे का कार्यकाल 18 महीने का होगा, वे 23 अप्रैल 2021 तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे। न्यायाधीश एसए बोबडे 12 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बने थे। वे इससे पहले मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

RELATED ARTICLES

अब घर बैठे मिलेगी कोर्ट केस की प्रति: जस्टिस रोहित आर्या

0
एमपी हाई कोर्ट के जस्टिस रोहित आर्या ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश की ई-कोर्ट कमेटी सभी के सहयोग से अच्छा...