Thursday, May 2, 2024
Homeराष्ट्रीयआईएएएफ कांटिनेंटल कप स्पर्धा में अरपिंदर ने लगाई ऐतिहासिक कूद

आईएएएफ कांटिनेंटल कप स्पर्धा में अरपिंदर ने लगाई ऐतिहासिक कूद

भारत के तिहरी कूद के एथलीट अरपिंदर सिंह ने आईएएएफ कांटिनेंटल कप स्पर्धा में रविवार को कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वे इस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। अरपिंदर ने अपने पहले प्रयास में 16.59 मीटर की कूद लगाई। इसके बाद अगले दो प्रयासों में वह 16.33 मीटर ही कूद लगा पाये और इस तरह से दो एथलीटों के बीच फाइनल कूद में जगह बनाने में नाकाम रहे, लेकिन अरपिंदर कांस्य पदक प्राप्त करने में कामयाब रहे। टूर्नामेंट में अमेरिका के क्रिस्टियन टेलर ने 17.59 मीटर कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता, वहीं बुर्किन फासो के ह्यूज फैब्राइस जांगो नर 17.02 मीटर की कूद लगाकर रजत पदक जीता।
भारत के अरपिंदर इस प्रतियोगिता में एशिया पैसेफिक टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, उन्होंने जकार्ता में 16.77 मीटर कूद लगायी थी, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17.17 मीटर है जो उन्होंने 2014 में किया था। कोई भी भारतीय अब तक कांटिनेंटल कप में पदक नहीं जीत पाया था, जिसे 2010 से पहले आईएएएफ विश्व कप के नाम से जाना जाता था।

टॉप न्यूज