धाविका दुती चंद ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

इटली में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत की शीर्ष महिला धाविका दुती चंद ने 30वें समर यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर कॉम्पिटिशन का गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया, दुती चंद किसी वैश्विक इवेंट की 100 मीटर रेस में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गईं।

https://twitter.com/DuteeChand/status/1148678346961641472?s=19

दुती चंद ने कॉम्पिटिशन 11.32 सेकंड का समय निकाला। स्विट्जरलैंड की डेल पोंट (11.33 सेकंड) दूसरे और जर्मनी की क्वायाई (11.39 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहीं। दुती चंद की इस सफलता पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर बधाई दी है।