कैलिफोर्निया में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया ने अपना नोकिया 9 प्योरव्यू लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 5 रियर कैमरे दिये गये हैं। इसकी कीमत करीब 50000 रुपये के आसपास है। नोकिया 9 प्योरव्यू के पांचों कैमरे जेइस से सर्टिफाइड हैं। पांचो कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं, जिनमें तीन मोनोक्रोमैटिक लेंस हैं और दो आरजीबी लेंस दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा इसमें 5.99 इंच का पिओलेड क्यूएचडी (pOLED QHD) डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इस में क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और इंटरनल 128 जीबी मेमोरी दी गई है। इसके अलावा फिंगर प्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सिस्टम सुविधा दी गई है। इसके साथ ही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया ने चार और स्मार्टफोन लांच किए हैं, जिसमे में नोकिया 210, नोकिया 1 प्लस, नोकिया 3.2, नोकिया 4.2 भी शामिल हैं।