भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे वनडे में 224 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 377 रनों के स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में 153 पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला झटका 20 के स्कोर पर लगा। वेस्टइंडीज की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आधी टीम 47 के स्कोर पवेलियन लौट गई। कप्तान जेसन होल्डर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। वह 54 रन बनाकर नाबाद लौटे।
रनों के हिसाब से टीम इंडिया की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 378 रन का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायुडू (100) के शानदार शतकों के सहारे निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 377 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।