यूजीसी नेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन 1 सितम्बर से

जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट की दिसंबर 2018 में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू होंगे। इस साल से यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जायेगा। यूजीसी नेट परीक्षा इस बार ऑनलाइन ली जाएगी और इसमें दो पेपर होंगे। ज्यादा जानकारी एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर ली जा सकती है।
जानकारी के अनुसार इस परीक्षा का पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न तथा फीस पहले जैसा ही होगा। पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी यूजीसी नेट-2018 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू हो रही है, जिसका रजिस्ट्रेशन एनटीए की वेबसाइट पर किया जाएगा। एनटीए अब हर वर्ष नेट की परीक्षा दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित करेगी।