तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा कर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 13 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य पूरा कर लिया। हालांकि इस छोटे लक्ष्य तक पहुंचना भी भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहा और भारत का टॉप ऑर्डर 50 रन के भीतर पवेलियन वापस लौट गया। भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। शिखर धवन ने छह गेंद पर महज छह रन ही बना पाए जबकि कप्तान रोहित शर्मा ओशिएन थॉमस की गेंद पर तीन रन बनाकर बोल्ड हो गए। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और एक रन बनाकर चलते बने। इसके बाद केएल राहुल ने दिनेश कार्तिक के साथ एक छोटी सी साझेदारी की लेकिन राहुल बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में 16 रन के स्कोर बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। वहीं दिनेश कार्तिक ने आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 31 रन बनाए जबकि अपना डेब्यू मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने 9 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली।
इससे पहले मेहमान टीम पहले बल्लबाजी करते हुए टी-20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ अबतक का यह सबसे कम स्कोर बनाया। इससे पहले भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का न्यूनतम स्कोर 129 रन था, जो उसने 2014 में ढाका में सात विकेट के नुकसान पर बनाए थे। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा के निर्णय को सही साबित करते हुए गेंदबाजों ने 16 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज टीम को पहला झटका दे दिया। उमेश यादव ने दिनेश रामदीन 2 रन के रूप में पहला विकेट लिया। वेस्टइंडीज के नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और 49 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। सलामी बल्लेबाज शाई होप 14 के निजी स्कोर पर रनआउट हुए जबकि शिमरोन हेटमायेर 10 रन और केरन पोलार्ड 14 रन को जसप्रीत बुमराह तथा क्रुणाल पांड्या ने आउट किया। इसके बाद, कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटका कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। यादव ने डारेन ब्रावो 5 रन, रोवमैन पावेल 4 रन और कप्तान कार्लोस ब्राथवेट 4 रन को पवेलियन की राह दिखाई।