हारकर भी पहलवान बजरंग पूनिया ने बनाया रिकॉर्ड

हंगरी के बुड़ापोस्ट में आयोजित की जा रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 65 किग्रा भारवर्ग में भारत के पहलवान बजरंग पूनिया ने हारकर भी रिकॉर्ड बना दिया। फाइनल मुकाबले में बजरंग पूनिया को जापान के ताकुटो ओटुगुरो ने 16-9 से मात दी और बजरंग रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। लेकिन ये बजरंग का विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दूसरा पदक है और यह कारनामा करने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने साल 2013 में इस टूर्नामेंट के 60 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था।
सोमवार को बुडापेस्ट (हंगरी) में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 65 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जापान के ताकुटो ओटोगुरो ने बजरंग पूनिया को 16-9 से मात दी। हालांकि इस हार के बाद भी बजरंग विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 2013 में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 60 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था।