DGAFMS की पहली महिला महानिदेशक बनीं एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर

एयर मार्शल साधना एस. नायर ने 23 अक्टूबर 2023 को डीजीएएफएमएस कार्यालय में चिकित्सा अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) के महानिदेशक पद का कार्य भार ग्रहण कर लिया है। वे एयर मार्शल के पद पर पदोन्नत होने के बाद इस कार्यभार को संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं।

एयर मार्शल साधना एस. नायर अपनी इस नियुक्ति से पहले बेंगलुरु के वायु अधिकारी मुख्यालय प्रशिक्षण कमान (Air Force) में प्रधान चिकित्सा अधिकारी (PMO) के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही थीं।

एयर मार्शल साधना एस. नायर पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज से स्नातक हैं और उन्हें दिसंबर 1985 में भारतीय वायु सेना में नियुक्त किया गया था। वे फैमिली मेडिसिन में स्नातकोत्तर की डिग्री धारक हैं और उन्होंने नई दिल्ली के एम्स में मेडिकल इंफॉर्मेटिक्स में दो साल का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया हुआ है।

एयर मार्शल साधना को इजरायली रक्षा बलों के साथ सीबीआरएन संघर्ष सेवा और स्विट्जरलैंड में सैन्य चिकित्सा नीति शास्त्र में प्रशिक्षित किया गया है। वे पश्चिमी वायु कमान तथा प्रशिक्षण कमान की पहली और एकमात्र महिला प्रधान चिकित्सा अधिकारी रही हैं।

माननीय राष्ट्रपति द्वारा एयर मार्शल साधना एस. नायर को उनकी विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए एओसी-इन-सी (WAC) और सीएएस प्रशस्ति के साथ-साथ विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने पिछले सात दशकों में भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दी हैं।