Wednesday, May 1, 2024
Homeभारतपाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया, बरामद...

पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया, बरामद की 2610 ग्राम हेरोइन

अनूपगढ़ (हि.स.)। पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिशें लगातार जारी है। बीएसएफ की टीम ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान की सीमा से सटे बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ जिले में एक ड्रोन को गिराकर 2610 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

बीएसएफ की 140वीं बटालियन के कंपनी कमांडर अखिलेश ने बताया कि मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों को ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने एक राउंड फायर किया, जिससे ड्रोन नीचे गिर गया। इसके बाद बीएसएफ, रावला पुलिस टीम और सीआईडी ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया।

उन्होंने बताया इस दौरान रात लगभग 1:30 बजे भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी नेमीचंद पोस्ट से 1600 मीटर भारत की ओर गांव 23 केडी की रोही में एक ड्रोन और तीन पैकेट बरामद हुए। तीनों पैकेट में कुल 2 किलो 610 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

बीएसएफ के अधिकारियों ने देर रात ही इसकी सूचना जोधपुर नारकोटिक्स विभाग को दी। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर बुधवार को बीएसएफ ने हेरोइन और ड्रोन सुपुर्द कर दिए।

टॉप न्यूज