रेलवे के उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक ने की WCR के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सेफ्टी कार्यों की समीक्षा

पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय जबलपुर में उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (रेलवे एवं स्थानीय निकाय) का आगमन हुआ। सभाकक्ष में उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक सुबीर मलिक एवं पमरे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, महानिदेशक लेखापरीक्षक रविंद्र पत्तार की अपर महाप्रबंधक आरएस सक्सेना, प्रधान वित्त सलाहकार नवल किशोर श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक पंकज शर्मा एवं सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक के दौरान पश्चिम मध्य रेल पर पूर्ण हुये एवं चल रहे विकास कार्यों की संक्षिप्त जानकारी पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गयी। बैठक के उपरांत पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के गार्डन एरिया में उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (रेलवे एवं स्थानीय निकाय) सुबीर मलिक एवं महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा पौधारोपण भी किया गया है।

इस बैठक में उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए आधुनिक उच्च तकनीक एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सेफ्टी और कुछ प्रमुख परफॉर्मेंस पर पमरे के महाप्रबंधक एवं अपर महाप्रबंधक सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ विस्तृत चर्चा कर समीक्षा की गई।

उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की सराहना की गई। पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में पश्चिम मध्य रेल के संरक्षा एवं सुरक्षा, अधोसंरचना कार्य, नयी परियोजनाओं, औद्योगिकी क्षेत्र में विकास, कारखानों एवं शेडों, परिचालन एवं वित्तीय मामलों के साथ रेलवे में हरित पहल की जानकारी प्रस्तुत की गई।

इसके अलावा बताया गया कि मध्य प्रदेश में बना पहला रेल फ्लाईओवर बीना मालखेड़ी से आगासोद के कार्य को माह नवम्बर 2022 में पूर्ण किया गया साथ ही अभी में हाल ही में माह नवम्बर 2023 में इटारसी फ्लाईओवर के डाउन ट्रैक का कार्य पूर्ण कर इसे चालू किया गया। मोबिलिटी एंड ऑपरेशन के तहत पमरे ने फ्रेट लोडिंग एवं माल गाड़ियों के एवरेज स्पीड में बेहतर उपलब्धियां हासिल की है। पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में विशेषकर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटा, डकनिया तलाव एवं सतना स्टेशनों पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी प्रदान की।

उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक ने भारतीय रेलवे पर पमरे को फर्स्ट एंड बेस्ट फॉर इनोवेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सेफ्टी कार्यों और हरित पहल की दिशा में उठाये गए कदमों और सोलर एनर्जी के उत्पादन को बढाने के लिए तथा ऊर्जा बचत के लिए किये गए उपायों की सराहना की।