Friday, May 17, 2024
Homeएमपीऊर्जासेवानिवृत्ति के एक माह शेष होने के बावजूद पोल पर चढ़कर लाइनमैन...

सेवानिवृत्ति के एक माह शेष होने के बावजूद पोल पर चढ़कर लाइनमैन ने तत्काल सुधारा फाल्ट, प्रबंधन ने की प्रशंसा

मध्य प्रदेश की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत 24 अप्रैल 2024 को दोपहर 2 बजे 33 केवी देवगाँव लाइन मझगवां से फॉल्टी घोषित की गयी थी। कटनी मझगवां फाटक के पास ही तार लूज होकर एच-बीम से टकरा रहे थे। जानकारी प्राप्त होते ही अधीक्षण अभियंता कटनी द्वारा लाइनमैन साहब लाल पटेल को तत्काल परमिट दिया गया।

लाइनमैन साहब लाल पटेल द्वारा 15 मिनट में मौके पर पहुंच कर स्वयं खंबे पर चढ़ कर तारों को रिवाइंड करने और इंसुलेटर लगाने का कार्य किया गया। इनकी सक्रियता की वजह से लाइन मात्र 45 मिनट में रिस्टोर हो गई। सेवानिवृत्ति के मात्र एक माह शेष होने के बावजूद ऐसा जज्बा काबिले तारीफ है। 

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधन ने लाइनमैन साहब लाल पटेल के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

संबंधित समाचार