Saturday, July 27, 2024
Homeटॉप न्यूजदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, फिर बढ़ी एक्टिव मामलों की...

देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, फिर बढ़ी एक्टिव मामलों की संख्या

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना टेस्टिंग के बढ़ते आंकड़ों के साथ ही कोरोना संक्रमण के नये मरीज सामने आते जा रहे हैं। आईसीएमआर के अनुसार गुरुवार को देशभर में 14.92 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 86,052 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 58,18,570 पर पहुंच गया है।

हालांकि राहत की बात है कि कोरोना संक्रमण से देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 81,177 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 47,56,164 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 81.74 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

देश में कुल एक्टिव मामले अब बढ़कर 9.70 लाख के पार हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,141 लोगों की मौत हुई है और अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 92,290 लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित समाचार