Saturday, June 29, 2024
Homeटॉप न्यूजएचएएल को 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड के लिए 45 हजार करोड़...

एचएएल को 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड के लिए 45 हजार करोड़ रुपये का टेंडर

नई दिल्ली (हि.स.)। रक्षा मंत्रालय ने 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) प्रचंड के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (एचएएल) को 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक का टेंडर दे दिया है। कंपनी ने कहा कि 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से 90 भारतीय सेना (आईए) के लिए और शेष 66 भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लिए खरीदे जाएंगे। केंद्र सरकार ने पिछले साल 30 नवंबर को एलसीएच प्रचंड खरीदने के लिए मंजूरी दी थी।

दुनिया का पहला स्वदेशी हल्का अटैक हेलीकॉप्टर (एलसीएच) ‘प्रचंड’ भारतीय सेना और वायु सेना के लिए नई ताकत बनकर उभरा है। इसे चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात करने के लिए वायु सेना ने 156 हेलीकॉप्टर खरीदने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसे पिछले साल 30 नवंबर को मंजूरी मिली थी। पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एलसीएच की पहली स्क्वाड्रन ‘धनुष’ राजस्थान के जोधपुर में पिछले साल 03 अक्टूबर को शुरू की गई थी। पहली खेप में एचएएल से मिले 04 हेलीकॉप्टरों को इसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना के बेड़े में शामिल किया था। इसके बाद से एक साल के भीतर एचएएल से सेना को 05 और वायु सेना को 10 हेलीकॉप्टर मिल चुके हैं, जिनका इस्तेमाल दोनों सेनाएं कर रही हैं।

एलसीएच प्रचंड 5,000 मीटर (16,400 फ़ीट) की ऊंचाई पर उतर सकता है और उड़ान भर सकता है, जो इसे सियाचिन ग्लेशियर और पूर्वी लद्दाख के उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संचालन के लिए आदर्श स्थिति है। यह हवा से जमीन और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को भी दागने में सक्षम है और दुश्मन के हवाई रक्षा अभियानों को नष्ट कर सकता है। स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए एचएएल को प्रस्ताव के लिए अनुरोध पत्र जारी किया है। भारत की प्रमुख एयरोनॉटिकल कंपनी एचएएल छह साल की समय-सीमा के भीतर पूरे ऑर्डर की आपूर्ति करेगी। इस परियोजना से हेलीकॉप्टर डिजाइन और विकास में भारत की आत्मनिर्भरता को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

एलसीएच प्रचंड में फिलहाल 45 फीसदी स्वदेशी सामग्री है, जो सीरियल उत्पादन शुरू होने के साथ 55 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है। इस शक्तिशाली हेलीकॉप्टर को उच्च ऊंचाई वाले युद्ध और टोही मिशनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी तैनाती सशस्त्र बलों को देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण बढ़त प्रदान करेगी। विश्लेषकों का मानना है कि यह सौदा न केवल भारत की रक्षा तैयारियों को बढ़ाएगा, बल्कि इससे महत्वपूर्ण आर्थिक लाभ भी होगा।

टॉप हेडलाइंस

जबलपुर में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्रीज़ कॉन्क्लेव के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें...

मध्यप्रदेश शासन द्वारा जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज़ कॉन्क्लेव शनिवार 20 जुलाई 2024 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कल्चरल एंड इनफार्मेशन सेंटर, तय्यब अली पेट्रोल...

46,491 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति, आईपीएचएस मानकों की पूर्ति से स्वास्थ्य सेवाएँ...

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश विज़न में भारतीय लोक स्वास्थ्य मानकों के आधार पर स्वास्थ्य संस्थाओं में मानव संसाधन की पूर्ति करना प्रदेश की सर्वोच्च प्राथमिकता में...

INS Shivalik Reaches Pearl Harbor to participate in Rim of the Pacific Exercise-24

Indian multi-role stealth frigate INS Shivalik, mission deployed in South China Sea and North Pacific Ocean, has reached Pearl Harbour in Hawaii to take...

सरकार पूरी प्रतिबद्धता से प्रदेश का सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास के...

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रानी दुर्गावती श्री अन्‍न प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत श्री अन्‍न महोत्‍सव एवं किसान सम्‍मान समारोह में अन्‍नदाता किसानों का अभिवादन...

एमपी में लगातार हो रहा है बिजली का अधोसंरचनात्मक विकास: प्रद्युम्न सिंह तोमर

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश में बिजली अधोसंरचना का लगातार विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान...

खाद्य मंत्री का नवाचार: गड़बड़ी रोकने इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर लगेंगे पेपर स्टॉम्प

इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर सत्यापन पश्चात उसमें किसी भी प्रकार की हेराफेरी न हो एवं तौल उपकरण की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने के उदेश्य से तौल...

निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी...

भारतीय नौसेना ने 17 साल की सेवा के बाद ‘सारस’ हेलीकॉप्टरों को दी विदाई

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय नौसेना ने 17 साल तक समुद्री सुरक्षा और निगरानी करने वाले ‘सारस’ हेलीकॉप्टरों को अंतिम विदाई दे दी है। विशाखापत्तनम...

एमपी में दो नक्सलियों को मार गिराने वाले हॉक फोर्स के 28 जवानों को...

भोपाल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को बालाघाट में आयोजित एक समारोह में लांजी क्षेत्र अंतर्गत केराझेरी के जंगल में दो कुख्यात...