ओलंपिक खेलों में मीराबाई चानू ने खोला भारत का खाता, वेटलिफ्टिंग में दिलाया रजत पदक

जापान के टोक्यो में आयोजित किये जा रहे ओलंपिक खेलों में मीराबाई चानू ने इतिहास रचते हुये भारत को सिल्वर मेडल दिला दिया। इसके साथ ही ओलंपिक खेलों के पहले ही दिन भारत पदक तालिका में अपना खाता खोलने में कामयाब रहा।

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। चीन की होउ जिहूई ने 210 किलोग्रम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। इंडोनेशिया की कैंटिका विंडी ने ब्रॉन्ज जीता।

मीराबाई चानू की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।