Tuesday, May 21, 2024
Homeभारतभारतीय रेलईस्ट कोस्ट रेलवे ने तमिलनाडु से उड़ीसा आने-जाने वाले यात्रियों के लिए...

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने तमिलनाडु से उड़ीसा आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बढ़ाई सुविधा

चेन्नई (हि.स.)। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए भुवनेश्वर से चेन्नई, पुडुचेरी, रामेश्वरम और अन्य स्थानों के लिए कुछ ट्रेनों में एक-एक कोच जोड़ा है। 2-30 मई तक भुवनेश्वर से रवाना होने वाली 12830 भुवनेश्वर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक एसी और एक थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा।

ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 3-31 मई तक एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से छूटने वाली संख्या 12829 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी III टियर कोच मिलेगा। यह भी कहा गया है कि 5-26 मई तक भुवनेश्वर से प्रस्थान करने वाली संख्या 12845 भुवनेश्वर-एसएमवीटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी III टियर कोच मिलेगा।

इसी क्रम में 6-27 मई तक एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रस्थान करने वाली संख्या 12846 एसएमवीटी बेंगलुरु-भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को एक अतिरिक्त III टियर कोच मिलेगा।30 अप्रैल से 28 मई तक भुवनेश्वर से छूटने वाली चेन्नई एग्मोर के रास्ते संख्या 12898 भुवनेश्वर-पुडुचेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच मिलेगा।

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यह भी कहा है कि 1-29 मई तक पुडुचेरी से प्रस्थान करने वाली संख्या 12897 पुडुचेरी-भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त शयनयान श्रेणी का कोच लगेगा।

इसी प्रकार , 3-31 मई तक भुवनेश्वर से छूटने वाली एग्मोर के रास्ते संख्या 20896 भुवनेश्वर-रामेश्वरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच मिलेगा। 5 मई से 2 जून तक रामनाथपुरम से छूटने वाली एग्मोर के रास्ते संख्या 20895 रामेश्वरम-भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

संबंधित समाचार