Thursday, May 9, 2024
Homeपीएसयूभारतीय रेलरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- त्योहारी सीजन में ट्रेनों में उपलब्ध...

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- त्योहारी सीजन में ट्रेनों में उपलब्ध कराई जा रही हैं 30 लाख अतिरिक्त सीटें

नई दिल्ली (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि होली के इस त्योहार के सीजन में रेल यात्रियों के लिए ट्रेनों में लगभग 30 लाख अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

रेल मंत्री ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराने के लिए 571 होली ट्रेनों सहित 1098 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था की गई है। 24×7 इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

इस वर्ष होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा जबकि पिछले वर्ष यह त्योहार 8 मार्च को मनाया गया था। होली के दौरान भारी भीड़ होने की उम्मीद है और आमतौर पर जनता की आवाजाही होली से 4 दिन पहले शुरू होती है जो होली के 4-5 दिन बाद तक चलती है। भारतीय रेलवे हर साल अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से होली विशेष ट्रेनों की योजना बना रहा है।

पिछले वर्ष के दौरान 321 सेवाओं की तुलना में इस वर्ष होली त्योहार के दौरान 571 होली विशेष सेवाओं की योजना बनाई व चलाई जा रही है। यह 78 प्रतिशत की वृद्धि है। होली की व्यस्त अवधि के दौरान पिछले वर्ष के दौरान 720 विशेष ट्रेनों की तुलना में इस वर्ष 1098 विशेष ट्रेनें (टीओडी- ट्रेन ऑन डिमांड) पहले से ही चल रही हैं। यह 52 प्रतिशत की वृद्धि है।

मंत्रालय ने कहा कि होली की भीड़ को कम करने के लिए लगभग 30 लाख यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध कराई गई है। इस त्योहारी सीजन में यात्रा करने वाले यात्रियों या अंतिम समय की भीड़ को पूरा करने के लिए मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, पटना आदि जैसे प्रमुख शहरों से अतिरिक्त 11 अनारक्षित रेक की योजना बनाई जा रही है।

रेल मंत्रालय के अनुसार उक्त व्यवस्थाओं के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली और मध्य प्रदेश आदि में भीड़ को कम करने के लिए प्रतिदिन औसतन 1400 नियमित ट्रेनें चलाई जा रही हैं। शीर्ष स्तर पर चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है और भीड़ प्रबंधन के लिए सुरक्षा की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

संबंधित समाचार