रेलवे देगा यात्रियों को बड़ी सुविधा: चार्ट बनने के बाद भी मिल सकेगी खाली बर्थ की जानकारी

रेल यात्रा के दौरान लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते परेशान होने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे बड़ी राहत दे रहा है। भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन कर रहा है, इसके लिए रेलवे की वेबसाइट इंडियन रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन इक्वॉयरी को अपडेट किया जा रहा है। इस पहल के बाद लंबी वेटिंग लिस्ट होने के बाद भी यात्रियों को अब खाली बर्थ आसानी से मिल सकेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेलवे ने चार्ट बनने के बाद खाली बर्थ अथवा सीटों की पूरी जानकारी को ऑनलाइन कर दी है। अब रेल यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट इंडियन रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन इक्वॉयरी पर चार्ट (रिवर्जेशन) नाम का नया विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा।

इस पेज पर संबंधित ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। इससे यात्री, जो बर्थ अथवा सीट जिस स्टेशन तक खाली हैं, उसकी बुकिंग कर सकेंगे। साथ ही इस पेज में ट्रेन का नंबर, ट्रेन चलने की तारीख, बोर्डिंग स्टेशन और पहला चार्ट बनने के बाद ट्रेन की किस श्रेणी में कितनी बर्थ खाली हैं, इसकी जानकारी ऑनलाइन देखी जा सकेगी।

उल्लेखनीय है कि कई यात्री चार्ट बनने के बाद अपनी यात्रा टिकट कैंसल कर देते हैं। जिसके बाद आखिरी अपडेटेड लिस्ट टीटी के हाथ सौंपी जाती है। ट्रेन के चलने के 4 घंटे पहले पहला चार्ट और 30 मिनट पहले दूसरा चार्ट बनता है। इस दौरान कैंसल हुई टिकट वाली खाली बर्थ की जानकारी टीटीई के पास मौजूद लिस्ट में उपलब्ध होती है, लेकिन यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती। 

रेलवे की नई व्यवस्था लागू होने के बाद चार्ट के ऑनलाइन होने पर यात्रियों को ट्रेन के सभी कोच की खाली बर्थ की जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा कन्फर्म बर्थ पर यात्री कितनी दूरी तक यात्रा करेगा और यह बर्थ कहां खाली होगी, इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इससे यात्रियों को टीटीई के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। हालांकि यात्रा के दौरान टीटीई भी खाली बर्थ की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे।

इसके अलावा नई व्यवस्था के तहत अब ट्रेन का मैप भी यात्री देख सकेंगे, जिसमें ट्रेन के इंजन के बाद से कोच का नंबर और मैप दिया जाएगा, ताकि बुजुर्ग यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।