Saturday, June 29, 2024
Homeभारतमेकर्स का शानदार ऑफर: सिर्फ 150 रुपये में देखें कार्तिक आर्यन की...

मेकर्स का शानदार ऑफर: सिर्फ 150 रुपये में देखें कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’

अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है। कार्तिक इस फिल्म में मुरलीकांत की भूमिका निभा रहे हैं जो आज 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। प्रशंसकों को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था। प्रशंसकों को मेकर्स ने शानदार ऑफर दिया है।

कबीर खान फिल्म का निर्देशन किया। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें इसके लिए मेकर्स ने एक शानदार ऑफर दिया है। आज शुक्रवार 14 जून को ही देशभर में फिल्म की टिकट मात्र 150 रुपये में उपलब्ध है। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को आप सिर्फ 150 रुपये में किसी भी थिएटर में देख सकते हैं।

अधिकांश शहरों में एक सामान्य टिकट की कीमत 200-400 रुपये से अधिक है। यह रकम कई लोगों के लिए बहुत ज्यादा है। खासकर कॉलेज स्टूडेंट्स और आम लोग फिल्मों के लिए इतना पैसा खर्च नहीं कर सकते। निर्माताओं ने आज यह पेशकश इसलिए की है ताकि आम नागरिक और युवा मिस्टर पेटकर की अविश्वसनीय यात्रा देख सकें।

टिकट की कीमत कम होने से सिनेमाघरों में भीड़ बढ़ सकती है। भारत ही नहीं, लातविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और जॉर्जिया जैसे 70 से ज्यादा देशों में दर्शक इस फिल्म को देख सकेंगे। फिल्म 1000 से ज्यादा लोकेशन और 1300 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि यह कार्तिक की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है, जो विदेश में इतने बड़े पैमाने पर रिलीज हुई है।

टॉप हेडलाइंस

मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं केंचुए

मिट्टी के महत्वपूर्ण जीवों में केंचुआ एक है। केंचुए में मिट्टी की उर्वरकता बनाए रखने की क्षमता होती है । इसलिए मिट्टी की उर्वरा...

कृषि उपज मंडी में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सचिव होंगे जिम्मेदार: मुख्यमंत्री डॉ....

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में तुअर के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाए। कोदो-कुटकी के रकबे को बढ़ाने से पानी-बिजली...

मैदानी कार्य प्रणाली का अध्ययन जनकल्याण के लिये प्रेरित करता है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवनियुक्त अधिकारी मैदानी स्तर तक जाकर शासन की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर...

शिक्षा विभाग के मूल में शिक्षक और विद्यार्थी हैं, अत: हमारा हर कार्य उनकी...

मध्यप्रदेश के राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के नव नियुक्त संचालक हरजिंदर सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने कार्यालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों...

भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट: शैफाली वर्मा ने लगाया दोहरा शतक, मंधाना ने खेली शतकीय...

चेन्नई (हि.स.)। यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शैफाली...

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की शानदार शुरूआत, प्रभास की फिल्म ने तोड़े अपने ही...

इस साल की बहुप्रतीक्षित और बिग बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दुलकर...