Saturday, June 29, 2024
Homeभारतनागपुर से इंदौर जा रही वंदे भारत ट्रेन से टकराई गाय, बड़ा...

नागपुर से इंदौर जा रही वंदे भारत ट्रेन से टकराई गाय, बड़ा हादसा टला

नर्मदापुरम (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में गुरुवार देर शाम को नागपुर से इंदौर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। दरअसल, ट्रेन के सामने अचानक एक गाय आ गई और ट्रेन से टकरा गई। हादसे में गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया।

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 20912 नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार शाम करीब 7.20 बजे इटारसी से रवाना हुई थी, लेकिन नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से डेढ़ किमी पहले यह हादसा हो गया। ट्रेन से टकराने से गाय के दो हिस्से हो गए।

इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखात हुए ट्रेन को अचानक ब्रेक लगाकर रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन के रुकने से यात्री अचंभित रह गए। सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन से आरपीएफ और रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेल अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद ट्रेन को रवाना किया। हादसे के चलते ट्रेन करीब 15 मिनट लेट हो गई।

टॉप हेडलाइंस

भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट: शैफाली वर्मा ने लगाया दोहरा शतक, मंधाना ने खेली शतकीय...

चेन्नई (हि.स.)। यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शैफाली...

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की शानदार शुरूआत, प्रभास की फिल्म ने तोड़े अपने ही...

इस साल की बहुप्रतीक्षित और बिग बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दुलकर...

मार्केट कैप के मामले में सबसे आगे भारतीय शेयर बाजार, पहली तिमाही में 13.8...

नई दिल्ली (हि.स.)। बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपीटलाइजेशन) के मामले में भारतीय शेयर बाजार मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान दुनिया भर के...

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 81.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली (हि.स.)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 जून को समाप्त हफ्ते में 81.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर पर पहुंच गया...

केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर दूसरी तिमाही में ब्याज दरों को रखा...

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्र सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) सहित अन्य लघु बचत योजनाओं के लिए वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में...

जबलपुर सराफा एसोसिएशन का निर्णय, ज्वेलर्स अब नहीं खरीदेंगे पुराना सोना

जबलपुर (हि.स.)। सराफा बाजार में व्यापारीयों के साथ बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सराफा एसोसिएशन जबलपुर की आवश्यक बैठक संपन्न हुई इसमे तय...