Sunday, September 29, 2024
Homeटॉप न्यूजभारतीय रेलवे में पहला: बनारस रेलवे स्टेशन को मिला अंतर्राष्ट्रीय संस्था का...

भारतीय रेलवे में पहला: बनारस रेलवे स्टेशन को मिला अंतर्राष्ट्रीय संस्था का JUSE प्रमाणपत्र

वाराणसी (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित बनारस स्टेशन को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई हैं। स्टेशन को भारतीय रेलवे का पहला अंतर्राष्ट्रीय संस्था जेयूएसई (यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स) का प्रमाण पत्र मिला है। ये प्रमाण पत्र पाने वाला बनारस स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का पहला स्टेशन भी है। प्रमाण पत्र मिलने पर वाराणसी मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने खुशी जताते हुए बनारस रेलवे स्टेशन की पूरी टीम को बधाई दी है।

आई.एस.ओ. कार्य से सम्बंधित टीम व अधीनस्थ को इस अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने शुभकामनाए दी। मंडल रेल प्रबंधक के अनुसार विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का बनारस रेलवे स्टेशन पूर्व मे ही अपनी उच्च गुणवत्ता, साफ़-सफाई के रख- रखाव एवं यात्री सेवाओं के लिए समर्पित है । बनारस स्टेशन को ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से इस कार्य के लिए प्रक्रिया का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि बनारस रेलवे स्टेशन पर एनजीटी के मानकों के अनुरूप जल एवं वायु क्वालिटी को नियंत्रित रखते हुए ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है । बनारस स्टेशन जो तीन वर्ष पूर्व अंतर्राष्ट्रीय संस्था क्वालिटी सर्किल ऑफ़ इण्डिया से 5एस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उस स्तर को बनाए हुए है। आज बनारस स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्य स्थल प्रबंधन हेतु अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स का प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है।

मंडल रेल प्रबंधक के अनुसार कार्यस्थल प्रबंधन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स के प्रमाणन के लिए क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डी. के. श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ बनारस स्टेशन का ऑडिट निरीक्षण किया। और स्टेशन के विभिन्न प्रबंधन को जेयूएसई मानकों के समकक्ष पाया।

इसके पश्चात क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक ने उनके (मंडल रेल प्रबन्धक ) कक्ष में स्टेशन के यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स सर्टिफिकेशन का प्रमाण पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर भारत सरकार की संस्था टीआईएफएसी के कार्यकारी निदेशक डा प्रदीप श्रीवास्तव,क्यूसीएफआई के निदेशक विजय कृष्ण,वाराणसी चैप्टर के सचिव अरुनमय चक्रवर्ती,संयुक्त सचिव अरुणा सिंह भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर