Saturday, June 29, 2024
Homeभारतआईआरसीटीसी भारत गौरव विशेष ट्रेन से कराएगा सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा, जानें...

आईआरसीटीसी भारत गौरव विशेष ट्रेन से कराएगा सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा, जानें कैसे करा सकेंगे बुकिंग

प्रयागराज (हि.स.)। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने रविवार को इस यात्रा के मुख्य आर्कषण के बारे में बताया कि इस गाड़ी में श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767-2 एसी (49 सीटें), 3 एसी (70 सीटें) एवं स्लीपर (648 सीटें) हैं। उतरने-चढ़ने के स्टेशन गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सिवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झाँसी, ललितपुर और बीना है। यात्रा 26 जून से 08 जुलाई तक की होगी। पैकेज में 2 एसी, 3 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन आदि है।

एसी बसों से स्थानीय भ्रमण सम्मिलित

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य 24300 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 22850 रुपये हैं। स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य 40600 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 38900 रुपये हैं। कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य 53800 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 51730 रुपये है।

पीआरओ ने बताया कि इसमें एलटीसी एवं ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये लखनऊ-9506890926, 8706785824, 8287930913, प्रयागराज जं-8287930935, 8595924294, कानपुर- 8595924298, 8287930930, ग्वालियर-8595924299, झांसी-8595924291, 8595924300, वाराणसी-8595924274 8287930937 आगरा-8287930916 7906870378, मथुरा-8171606123, गोरखपुर-8595924273, 8294814463, 8874982530 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

टॉप हेडलाइंस

कृषि उपज मंडी में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सचिव होंगे जिम्मेदार: मुख्यमंत्री डॉ....

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में तुअर के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाए। कोदो-कुटकी के रकबे को बढ़ाने से पानी-बिजली...

मैदानी कार्य प्रणाली का अध्ययन जनकल्याण के लिये प्रेरित करता है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवनियुक्त अधिकारी मैदानी स्तर तक जाकर शासन की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर...

शिक्षा विभाग के मूल में शिक्षक और विद्यार्थी हैं, अत: हमारा हर कार्य उनकी...

मध्यप्रदेश के राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के नव नियुक्त संचालक हरजिंदर सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने कार्यालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों...

भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट: शैफाली वर्मा ने लगाया दोहरा शतक, मंधाना ने खेली शतकीय...

चेन्नई (हि.स.)। यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शैफाली...

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की शानदार शुरूआत, प्रभास की फिल्म ने तोड़े अपने ही...

इस साल की बहुप्रतीक्षित और बिग बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दुलकर...

मार्केट कैप के मामले में सबसे आगे भारतीय शेयर बाजार, पहली तिमाही में 13.8...

नई दिल्ली (हि.स.)। बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपीटलाइजेशन) के मामले में भारतीय शेयर बाजार मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान दुनिया भर के...