Saturday, June 29, 2024
HomeभारतNTA ने घोषित किया नीट-यूजी 2024 का रिजल्ट, 13.16 लाख परीक्षार्थी हुए...

NTA ने घोषित किया नीट-यूजी 2024 का रिजल्ट, 13.16 लाख परीक्षार्थी हुए क्वालिफाई

नई दिल्ली (हि.स.)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी, 2024 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डॉ साधना पाराशर के अनुसार 5 मई को यह परीक्षा देश-विदेश के 571 शहरों के 4750 परीक्षा केंद्रों पर 13 भाषाओं में पेन-पेपर मोड में हुई थी। कुल 23 लाख 33 हजार 297 हजार ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें से 13 लाख 16 हजार 268 (56.41 प्रतिशत) को क्वालिफाई घोषित किया गया है। इस वर्ष सर्वाधिक 13 लाख छात्राओं और 10 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है। एनटीए ने मात्र एक माह में इसका रिजल्ट घोषित कर काउंसलिंग के लिए पर्याप्त समय दे दिया है। कोचिंग संस्थानों में रिजल्ट देखने का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा।

40 छात्र-छात्राओं को ऑल इंडिया रैंक-1

नीट-यूजी में देश के टॉप-20 छात्रों ने 99.9971285 परसेंटाइल अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की। इसमें राजस्थान से तीन छात्र सौरव, आदर्श सिंह मोयल और शशांक शर्मा है। शेष 17 छात्र अन्य राज्यों से हैं। इसी तरह, टॉप-20 छात्रायें 99.9971285 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक-1 पर सफल रहीं। इसमें राजस्थान से चार छात्रायें प्रचिता, ईशा कोठारी, ईराम काजी और जाहन्वी टॉपर रहीं। शेष 16 छात्रायें अन्य राज्यों से हैं।

एनटीए ने सामान्य एवं प्रत्येक आरक्षित श्रेणी में 10-10 परीक्षार्थियों को परसेंटाइल के आधार पर केटेगरी ऑल इंडिया रैंक-1 प्रदान की है। सामान्य वर्ग के 10 विद्यार्थियों वेद सुनील कुमार शेंदे, सैयद अरिफिन यूसूफ, रूप्यन मंडल, अक्षत पेंगारिया, शौर्य गोयल, प्रचिता, शैलजा एस, सौरव, दिव्यांश व गुन्मय गर्ग ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किये हैं। इसमें सामान्य वर्ग से प्रचिता एवं सौरव टॉपर हैं। इसके अतिरिक्त 11 परीक्षार्थियों को 99.997129 परसेंटाइल अंकों पर राजस्थान स्टेट टॉपर घोषित किया गया है। एनटीए के जोनल कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि राजस्थान के 24 शहरों में कुल 1 लाख 74 हजार 894 हजार ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें 1 लाख 21 हजार 240 क्वालिफाई हुए हैं। कोटा में 56 परीक्षा केंद्रों पर 28 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

2.10 लाख सीटों पर मिलेंगे प्रवेश

कॅरियर काउंसलर पारिजात मिश्रा के अनुसार नीट-यूजी के माध्यम से देश में एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 1,09,145, बीडीएस के 323 कॉलेज की 28,088, आयुष पाठ्यक्रम की कुल 55,851 सीटों एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों पर काउंसलिंग द्वारा प्रवेश दिये जायेंगे।

टॉप हेडलाइंस

कृषि उपज मंडी में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सचिव होंगे जिम्मेदार: मुख्यमंत्री डॉ....

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में तुअर के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाए। कोदो-कुटकी के रकबे को बढ़ाने से पानी-बिजली...

मैदानी कार्य प्रणाली का अध्ययन जनकल्याण के लिये प्रेरित करता है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवनियुक्त अधिकारी मैदानी स्तर तक जाकर शासन की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर...

शिक्षा विभाग के मूल में शिक्षक और विद्यार्थी हैं, अत: हमारा हर कार्य उनकी...

मध्यप्रदेश के राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के नव नियुक्त संचालक हरजिंदर सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने कार्यालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों...

भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट: शैफाली वर्मा ने लगाया दोहरा शतक, मंधाना ने खेली शतकीय...

चेन्नई (हि.स.)। यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शैफाली...

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की शानदार शुरूआत, प्रभास की फिल्म ने तोड़े अपने ही...

इस साल की बहुप्रतीक्षित और बिग बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दुलकर...

मार्केट कैप के मामले में सबसे आगे भारतीय शेयर बाजार, पहली तिमाही में 13.8...

नई दिल्ली (हि.स.)। बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपीटलाइजेशन) के मामले में भारतीय शेयर बाजार मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान दुनिया भर के...