Wednesday, April 2, 2025

ग्लोबल ब्यूटी ब्रॉन्ड द बॉडी शॉप के कैंपेन से जुड़ीं अभिनेत्री डायना पेंटी

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय अभिनेत्री डायना पेंटी ग्लोबल ब्यूटी ब्रॉन्ड द बॉडी शॉप के कैंपेन से जुड़ गई हैं। वह बॉडी शॉप के ब्रिटिश रोज कलेक्शन पर आधारित संवाद अभियान (प्रचार फिल्म) का हिस्सा बनी हैं। दावा किया गया है कि 100 प्रतिशत वीगन उत्पाद है।

द बॉडी शॉप इंडिया के उपाध्यक्ष (प्रोडक्ट, मार्केटिंग एवं डिजिटल) हरमीत सिंह का कहना है कि यह कंपनी के लिए खुशी की बात है कि डिजिटल फिल्म के लिए डायना पेंटी साथ जुड़ी हैं। इस अभियान का मकसद यह है कि लोग अपनी त्वचा का कैसे ख्याल रखें। ब्रिटिश रोज शावर जैल में इसमें काफी मदद कर सकता है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu