Tuesday, April 8, 2025

AFC Asian Cup: ऑस्ट्रेलिया, ताजिकिस्तान क्वार्टरफाइनल में

दोहा (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया और ताजिकिस्तान ने रविवार को यहां कतर एशियाई कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने नॉकआउट चरण में इंडोनेशिया को 4-0 और ताजिकिस्तान ने यूएई को पेनल्टी शूट आउट में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की और 12वें मिनट में जैक्सन इरविन के शॉट को डिफेंडर एल्कन बग्गोट ने गोल पोस्ट में डालकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

हाफटाइम अंतराल से ठीक पहले मार्टिन बॉयल ने हेडर के जरिये गोल कर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को दोगुना कर दिया।

दूसरे हाफ में, इंडोनेशिया आक्रामक मानसिकता के साथ उतरा, लेकिन 89वें मिनट में उनकी उम्मीदें खत्म हो गईं, जब ग्रेग गुडविन ने गोल कर अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया। इसके बाद सॉउटर ने दो मिनट बाद इंजुरी टाइम में क्लोज-रेंज हेडर के जरिये गोल कर 4-0 से अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।

एक अन्य मुकाबले में नवोदित ताजिकिस्तान ने पेनल्टी शूटआउट के बाद संयुक्त अरब अमीरात को चौंका कर इतिहास रच दिया।

ताजिकिस्तान ने मैच के 30वें मिनट में बढ़त ले ली जब वाहदत हनोनोव ने ज़ोइर दज़ुराबोएव के क्रॉस को गोल में बदल दिया।

यूएई के डिफेंडर अल हम्मादी ने 95वें मिनट में फ्री-किक पर गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिला दी, जिससे खेल अतिरिक्त 30 मिनट और पेनल्टी शूटआउट में चला गया। शूटआउट में ताजिकिस्तान ने 5-3 से बाजी मारते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu