Sunday, March 23, 2025
HomeTrendजबलपुर होकर जाएगी एक और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी...

जबलपुर होकर जाएगी एक और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी ट्रेन आज से होगी संचालित

यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुम्भ-2025 के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा  रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी-रानी कमलापति कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 02-02 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है। इस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।

यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के दोनों दिशाओं में ओबेदुल्ला गंज, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, बनखेड़ी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी। 

रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 5 एवं 8 फरवरी 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 15:40 बजे प्रस्थान कर ट्रेन जबलपुर एवं प्रयागराज छिवकी सहित अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 11:50 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। (2 ट्रिप)

गाजीपुर सिटी-रानी कमलापति कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 01664 गाजीपुर सिटी-रानी कमलापति कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 06 एवं 09 फरवरी 2025 को गाजीपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान कर, प्रयागराज छिवकी एवं जबलपुर सहित अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 11:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। (02 ट्रिप)

ठहराव

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ओबेदुल्ला गंज, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, बनखेड़ी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी एवं जौनपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Articles

Latest News