Friday, April 4, 2025

आउट ऑफ टर्न जॉब के तहत खिलाड़ियों को 11 मार्च को वितरित किया जाएगा नियुक्ति पत्र

देहरादून (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 मार्च को खेल नीति 2021 के अन्तर्गत राज्य के विशिष्ट खिलाड़ियों को ‘आउट ऑफ टर्न जॉब’ और परिवहन विभाग, उद्यान विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 11 मार्च को वितरण करेंगे।

खेल नीति-2021 के अन्तर्गत राज्य के विशिष्ट विशिष्ट खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सेवायोजन देने के लिए खेल विभाग, गृह विभाग, युवा कल्याण एवं वन विभाग के चयनित विभिन्न पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह सोमवार को आयोजित हो रहा है।

इस दौरान परिवहन विभाग में चयनित कनिष्ठ सहायकों और उद्यान विभाग में चयनित सहायक लेखाकारो को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने समस्त खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खेल व खिलाड़ियों के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए आउट ऑफ टर्न जॉब दिए जाने का निर्णय ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है।

राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए आउट ऑफ टर्न जॉब देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने का कार्य किया है। राज्य सरकार एवं खेल विभाग सरकारी नौकरियों में अधिक से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी हो इसके लिए लगातार प्रयासरत है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu