Saturday, April 26, 2025
HomeTrendधनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुबेर' 20 जून को होगी रिलीज

धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को होगी रिलीज

साउथ के सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुबेर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर शेखर कम्मुला कर रहे हैं, जिन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है।

फिल्म में धनुष के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि नागार्जुन अक्किनेनी भी दमदार भूमिका निभाएंगे। अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी जारी कर ‘कुबेर’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ‘कुबेर’ को 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हाेगी।

फिल्म के नए पोस्टर में धनुष और नागार्जुन अक्किनेनी आमने-सामने नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों का जबरदस्त और दमदार अवतार दिख रहा है। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।

इस फिल्म में पहली बार शेखर कम्मुला और धनुष की जोड़ी साथ काम कर रही है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। ‘कुबेर’ का निर्माण सुनील नारंग और पुष्कुर राम मोहन राव ने किया है, जबकि फिल्म के सह-निर्माता खुद शेखर कम्मुला हैं।

Related Articles

Latest News