Thursday, April 17, 2025

राष्ट्रपति भवन से निकली वित्त मंत्री सीतारमण, 11 बजे पेश करेंगी केंद्रीय अंतरिम बजट

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को 11 बजे लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री के तौर निर्मला सीतारमण का ये छठा और मौजूदा लोकसभा का आखिरी बजट है। सीतारमण ने फोटो सेशन के दौरान बजट वाला लाल ब्रीफकेस दिखाया।

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर बजट पेश करने की मंजूरी लेकर राष्ट्रपति भवन से निकल गई हैं। इसके बाद वित्त मंत्री संसद भवन पहुंची हैं, जहां वह कुछ ही देर में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लेंगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करने के बाद निर्मला सीतारमण का बजट भाषण होगा। वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड और वित्त सचिव सहित मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu