Tuesday, April 8, 2025

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर पहुंचे, पीएम मोदी के साथ करेंगे रोड शो

जयपुर (हि.स.)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जयपुर पहुंचे हैं। मैक्रों पेरिस से दिल्ली न जाकर सीधे जयपुर आए हैं। जयपुर हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया।

जयपुर हवाई अड्डे से मैक्रों सबसे पहले आमेर किला पहुंचे। वह यहां करीब दो घंटे रुकेंगे। वे यहां भारतीय कारीगरों और छात्रों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम साढ़े चार बजे जयपुर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री जंतर- मंतर पर मैक्रों का स्वागत करेंगे। यहां से दोनों नेता रोड शो निकालेंगे। यह रोड शो जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक निकलेगा। यहां से दोनों नेता रामबाग होटल में पहुंचेंगे। यहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। मैक्रों और प्रधानमंत्री आज रात को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu