Saturday, April 26, 2025
HomeTrendहुमा कुरैशी का कमबैक, 'महारानी-4' का टीजर रिलीज

हुमा कुरैशी का कमबैक, ‘महारानी-4’ का टीजर रिलीज

साल 2021 में आई वेब सीरीज ‘महारानी’ में हुमा कुरैशी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनकी शानदार अदाकारी को लेकर उन्हें खूब प्रशंसा मिली। पहले सीजन की सफलता के बाद 2022 में इसका दूसरा सीजन आया, फिर 2023 में तीसरा भाग भी रिलीज हुआ, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

अब मेकर्स ने ‘महारानी’ के चौथे सीजन का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारती के दमदार किरदार में नजर आएंगी। ‘महारानी 4’ का टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। ‘महारानी-4’ का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। यह सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक देगी।, हालांकि इसकी रिलीज डेट का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। मेकर्स ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘तैयार हो जाइए… महारानी फिर लौट रही है, चौथी बार!’

इस बार भी निर्देशन की कमान पुनीत प्रकाश ने संभाली है। हुमा कुरैशी के साथ सोहम शाह, अमित सियाल, कानि कुश्रुति, अनुजा साठे और इनामुलहक जैसे शानदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Related Articles

Latest News