Friday, April 11, 2025

IPL 2020: आरसीबी को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है सनराइजर्स हैदराबाद

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी हैदराबाद की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के बाद हैदराबाद के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 13 मैचों में 14 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज है।

बेंगलोर की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये। वहीं हैदराबाद की ओर से गेंदबाज संदीप शर्मा और होल्डर ने 2-2 विकेट लिये, जबकि राशिद खान, शाहबाज नदीम और टी नटराजन ने 1-1 विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की ओर से रिद्धिमान साहा ने 39 रन बनाये, जबकि मनीष पांडे ने 26 रनों का योगदान दिया। वहीं आरसीबी की ओर से यजुवेंद्र चहल ने 2 विकेट हासिल किये।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu